12 नवम्बर को एसपी मित्तल टॉक शो में राजस्थान के राजपूत समाज के दिग्गज नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा से सीधा संवाद हुआ। पलाड़ा ने अपने मिजाज के अनुरूप तीखे सवालों के जवाब बेबाकी के साथ दिए। पलाड़ा का यह बोल्ड इंटरव्यू यू ट्यूब पर SPMittal Talk show पर देखा जा सकता है। पाठकों से आग्रह है कि चैनल को सब्सक्राइब भी करें। सब जानते हैं कि गत भाजपा के शासन में पलाड़ा की पत्नी श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र से भाजपा की विधायक थीं। तब मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे का अजमेर आना होता रहता था। जिले के सभी भाजपा विधायक और बड़े नेता हवाई पट्टी पर लाइन में लगाकर राजे का स्वागत करते थे, लेकिन पलाड़ा और श्रीमती पलाड़ा स्वागत के लिए कभी लाइन में नहीं लगे। राजे ने अजमेर से पहली बार विधायक बने सुरेश सिंह रावत और शत्रुघ्न गौतम को संसदीय सचिव बना कर राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया, जबकि राजपूत समाज में प्रभाव रखने और पांच वर्ष तक जिला प्रमुख रहने वाली विधायक सुशील कंवर पलाड़ा को कुछ नहीं दिया। ऐसे सभी सवालों के जवाब में पलाड़ा का कहना रहा कि वे स्वाभिमानी है, इसलिए वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए लाइन में नहीं लगे। अलबत्ता जनता जर्नादन की सेवा करने में उन्होंने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। हिन्दुत्ववादी छवि होने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है। वे अपने धर्म की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है। यही वजह है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी पलाड़ा को एक राजनेता, धर्मप्रेमी, समाजसेवी आदि के तौर पर स्वीकार करता है। मसूदा क्षेत्र में पलाड़ा दम्पत्ति ने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया तथा अपने खर्चे से कई स्थानों पर शिवमंदिर बनवाए। पलाड़ा के होटल, टोल वसूली आदि के कारोबार में करीब पांच हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। पलाड़ा का परिवार सालाना करोड़ों रुपए का टैक्स चुकाता है। पलाड़ा का कहना है कि उनके दरवाजे पर आने वाला जरूरतमंद कभी निराश नहीं होता। मोबाइल नम्बर 9829071197 पर पलाड़ा से संवाद किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (12-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details ? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)