#6294
दुकानदार को शराबी बताकर पुलिस ने किया अपमानित। एसपी से शिकायत। सीआई का इंकार
==================
अजमेर के दरगाह बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने 7 दिसंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस से मुलाकात की। एसपी के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि दरगाह बाजार के इंडिया जूस सेंटर के मालिक जितेन्द्र मोटवानी गत 4 दिसंबर की रात को अपनी दुकान को बंद कर रहे थे कि तभी दरगाह थाने के सीआई हेमराज मौके पर आए और आरोप लगाया कि जितेन्द्र ने शराब पी रखी है। जितेन्द्र ने कई बार आग्रह किया कि वह कभी भी शराब का सेवन नहीं करता है, लेकिन इसके बावजूद भी सीआई ने मशीन मंगवाकर शराब के सेवन की जांच करवाई। बीच सड़क पर तीन-चार बार मशीन द्वारा जांच की गई, लेकिन शराब के सेवन की पुष्टि नहीं हो सकी। दुकानदारों का कहना रहा कि दरगाह पुलिस ने बेवजह एक निर्दोष दुकानदार को अपमानित किया है। ऐसा दरगाह क्षेत्र में अक्सर होता है। इस सम्बन्ध में दुकानदारों ने पहले भी पुलिस के रवैए के विरूद्व शिकायत की है। एएसपी टोगस ने भरोसा दिलाया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगा और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके विरूद्व कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं दरगाह थाने के सीआई हेमराज ने कहा कि 4 दिसंबर की रात को संदेह होने पर जूस सेंटर के मालिक जितेन्द्र की जांच करवाई गई थी, जब जांच में पुष्टि नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में देर रात तक दुकानें खुली रहती है, जिससे कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे की रहती है। दुकानदारों से कई बार आग्रह किया गया है कि निर्धारित समय पर दुकानें बंद कर दी जाए, लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद भी दुकानदार देर रात तक दुकानें खुली रखते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार के प्रति उनकी बदनियती नहीं है, वे दरगाह क्षेत्र के सभी दुकानदारों का सम्मान करते हैं। एएसपी को ज्ञापन देने वालों में तुलसी मोटवानी, रमेश लालवानी, जोधा टेकचंदानी, गिरीश लालवानी, अशोक दुलहानी, दिलीप सामतानी, नरेश हरवानी, गिरीश बाशानी आदि दुकानदार शामिल थे।
एस.पी.मित्तल) (07-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
दुकानदार को शराबी बताकर पुलिस ने किया अपमानित। एसपी से शिकायत। सीआई का इंकार