जोधपुर के एम्स को देश में दूसरे नम्बर पर लाने में मेरा भी योगदान है-सीएम अशोक गहलोत। राष्ट्रपति की उपस्थिति में हुआ दीक्षांत समारोह। 

#6295
जोधपुर के एम्स को देश में दूसरे नम्बर पर लाने में मेरा भी योगदान है-सीएम अशोक गहलोत। राष्ट्रपति की उपस्थिति में हुआ दीक्षांत समारोह। 
===========================
7 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य में जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दीक्षांत समारोह हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केन्द्रीय जल शक्ति मंंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब जोधपुर में एम्स खोलने का निर्णय लिया गया। आज जोधपुर का एम्स देश में दूसरे नम्बर पर आता है। दिल्ली के एम्स के बाद लोगों की पहली पसंद जोधपुर है। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी दी। समारोह में जब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को बोलने का अवसर मिला तो गहलोत ने कहा कि जोधपुर के एम्स के विकास में उनका भी योगदान है। वाजपेयी ने जब जोधपुर में एम्स खोलने की घोषणा की थी तब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से नि:शुल्क भूमि की मांग की, तब मैं ही मुख्यमंत्री था। केन्द्रीय मंत्री शेखावत का नाम लेते हुए गहलोत ने कहा कि आपको यह पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ही जमीन का आवंटन किया था। राजस्थान के लोगों के लिए यह अच्छी बात है कि जोधपुर का एम्स आज दूसरे स्थान पर है। गहलोत ने राष्ट्रपति कोविंद को बताया कि प्रदेश की नि:शुल्क दवा योजना की प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। अब हम निरोगी राजस्थान योजना की घोषणा करने जा रहे है। मेरी नेतृत्व वाली तीसरी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इसी मौके पर राजस्थान को निरोगी बनाने की घोषणा की जाएगी। राजस्थान में कहावत है कि पहला सुख निरोगी काया। हम इस कहावत को चरितार्थ करेंगे। गहलोत ने अपनी बात जिस अंदाज से की उससे साफ प्रतीत हो रहा था कि वे दीक्षांत समारोह और जोधपुर के एम्स की उपलब्धियों का सारा श्रेय केन्द्र सरकार को नहीं देना चाहते थे। 
एस.पी.मित्तल) (07-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)