चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अब डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बच्चों की मौत पर कार्यवाही करवाने की चुनौती दी।


स्वयं के निर्वाचन क्षेत्र में हुए हादसे में पायलट के पीडब्ल्यूडी विभाग के दो इंजीनियरों पर कार्यवाही भी करवाई।
पायलट और रघु शर्मा के बीच विवाद और बढ़ा। 


==============
राजस्थान में कोटा, जोधपुर, बीकानेर आदि संभाग स्तरीय सरकारी अस्पतालों में हाल में हुई सैकड़ों बच्चों की मौतों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तथा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बीच राजनीतिक विवाद और बढ़ गया है।  7 जनवरी को रघु शर्मा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के लिए चिकित्सा मंत्री के नाते वे स्वयं जिम्मेदार है। रघु शर्मा ने यह बात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के उस बयान के संदर्भ में कही, जिसमें पायलट ने कहा था कि राजस्थान में एक वर्ष से हमारी सरकार है, इसलिए बच्चों की मौत की जिम्मेदारी भी हमारी है। किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी। सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती थी। हालांकि पायलट ने रघु शर्मा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन पायलट का इशारा चिकित्सा मंत्री की ओर ही था। अब जब रघु शर्मा ने बच्चों की मौत की जिम्मेदारी ले ली है तो अब पायलट पर कार्यवाही करवाने का दबाव भी बढ़ गया है। एक तरह से रघु ने पायलट को राजनीतिक चुनौती दे दी है। अब देखना होगा कि सत्तारूढ़ पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते पायलट अपनी सरकार के दोषी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के विरुद्ध क्या कार्यवाही करवाते हैं। पिछले पांच दिनों में यह दूसरा अवसर है, जब रघु शर्मा ने पायलट को चुनौती दी है। इससे पहले जब कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा कर पायलट ने चिकित्सा विभाग को कटघरे में खड़ा किया था, तब रघु शर्मा ने कहा था कि पीडब्ल्यूडी को बार बार पत्र लिखने के बाद भी सरकारी अस्पतालों के भवनों की मरम्मत नहीं होती है, जिसकी वजह से अस्पतालों में सीलन और अन्य समस्याएं हैं।
केकड़ी में दो इंजीनियरों पर कार्यवाही:
सचिन पायलट बच्चों की मौतों पर चिकित्सा विभाग पर कब कार्यवाही करवाएंगे, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन 7 जनवरी को रघु शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र केकड़ी के सावर कस्बे में निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत गिरने के प्रकरण में सचिन पायलट के पीडब्ल्यूडी विभाग के दो इंजीनियरों पर कार्यवाही करवा दी है। सावर में पीडब्ल्यू के इंजीनियरों की देखरेख में बन रहे यात्री प्रतीक्षालय की छत गिर गई है इसकी जानकारी मिलते ही रघु शर्मा रात को ही केकड़ी पहुंच गए। मौके पर मौजूद कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को रघु शर्मा ने हादसे पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रघु शर्मा की नाराजगी को देखते हुए ही पीडब्ल्यूडी के एईएन राजेन्द्र मीणा को एपीओ तथा जेईएन राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। इतना ही नहीं संबंधित ठेकेदार फर्म रजनीश ट्रेडर्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत तथा तीन अन्य ग्रामीण घायल हो गए। रघु शर्मा जब अजमेर के सांसद थे, तब सावर में यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण के लिए सांसद कोष से धनराशि दी थी। अब सचिन पायलट का विभाग ही सावर में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवा रहा है, इसलिए दोषी इंजीनियरों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने में चिकित्सा मंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी। रघु शर्मा भी अब मृतक महिला की मौत पर जिम्मेदारी का सवाल उठा सकते हैं।
पायलट और रघु के बीच विवाद और बढ़ा:
7 जनवरी को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ के एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि सत्ता मिलने के बाद कुछ लोगों को घमंड हो जाता है, ऐसे लोगों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि जनता हमारी जेब में है। सत्ता और संगठन में चल रही खींचतान के मद्देनजर पायलट का यह बयान राजनीतिक दृष्टि से बहुत मायने रखता है। रघु शर्मा भले ही सरकार की ओर से पायलट पर लगातार हमले कर रहे हों, लेकिन दो वर्ष पहले रघु शर्मा का राजनीतिक भविष्य सचिन पायलट के हाथ में ही था। प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते पायलट ने ही रघु को अजमेर से लोकसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनवाया। यदि तब रघु को उम्मीदवार नहीं बनाया जाता तो रघु शर्मा आज इतनी मजबूती स्थिति में नहीं होते। इसे वक्त का फेर ही कहा जाएगा कि आज सचिन पायलट को ही रघु शर्मा से मुकाबला करना पड़ रहा है। पायलट भी सब समझते हैं कि रघु शर्मा किसके दम पर इतना घमंड दिखा रहे हैं। 


एस.पी.मित्तल) (08-01-2020)

नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in

वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595






M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)